हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत बीबीसीआई में कार्यक्रम :
हिंदी पखवाड़ा (14 से 28 सितम्बर 2025) के अवसर पर बीबीसीआई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर के दौरान मुख्य अतिथियों श्री सुमित सत्तावन, आईएएस एवं श्री अंकुर जैन, आईपीएस द्वारा शपथ ग्रहण सत्र संपन्न हुआ। 25 सितम्बर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 26 सितम्बर को “रक्तदान का महत्व” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर बीबीसीआई के निदेशक डॉ. बी. बी. बोरठाकुर सहित संस्थान के अनेक कर्मचारी एवं स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से सहभागी बने। इन आयोजनों का उद्देश्य हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना और समाजहित के विषयों पर जागरूकता फैलाना था।
Programs under Hindi Pakhwada 2025 :
On the occasion of Hindi Pakhwada (14–28 September 2025), various programs were organized at BBCI.
On 17 September, during the blood donation camp, the oath-taking session was conducted in the presence of chief guests Mr. Sumit Sattawan, IAS, and Mr. Ankur Jain, IPS.
On 25 September, a quiz competition was held, and on 26 September, a poster competition on the theme “Importance of Blood Donation” was organized.
On this occasion, BBCI Director Dr. B. B. Borthakur, along with many employees and staff members of the institute, actively participated.
The purpose of these events was to promote the use of Hindi and spread awareness on socially beneficial issues.